बॉलीवुड स्टार रत्ना पाठक (Ratna Pathak) ने हाल ही में लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में अपनी शादी के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने दिग्गज स्टार नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) से शादी की बात अपने घर पर की तो उनका परिवार काफी नाराज हुआ. वे सभी इस शादी के खिलाफ थे.
रत्ना ने बताया कि, 'शादी की बात सुनकर बाबा और मां चिंतित हो गए और सोचने लगे कि हमारे परिवार में क्या होने वाला है.' एक्ट्रेस ने बताया कि, 'मेरे परिवार की चिंता का कारण यह नहीं था कि नसीर मुस्लिम है या वह मुझसे उम्र में बड़े है, बल्कि वे इस बात से परेशान थे कि नसीर शादीशुदा थें और एक बेटी के पिता थें.'
रत्ना ने आगे कहा कि, मेरे माता-पिता को भी ये बात पसंद नहीं थी कि नसीर एक एक्टर हैं और उनका लुक भी बहुत अच्छा नहीं है. ऐसे में उन्हें चिंता थी कि हम जिंदगी में क्या करेंगे और कैसे जिंदा रहेंगे. हालांकि, वह मान गए और हमारी शादी हो गई.'
बता दें कि रत्ना पाठक और नसीरुद्दीन शाह की शादी साल 1982 में हुई थी और आज भी यह जोड़ी एक-दूसरे के साथ है. दोनों के दो बेटे इमाद शाह और विवान शाह भी हैं. ये दोनों ही एक्टर हैं.
ये भी देखिए: 'Bigg Boss OTT 3' launch' : होस्टिंग के लिए एक्साइटेड हैं Anil Kapoor, Salman की जगह कोई नहीं ले सकता