एक्ट्रेस और नसीरुद्दीन शाह की पत्नी रत्ना पाठक शाह (Ratna Pathak Shah) कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखती हैं. हाल ही में 'पिंकविला' को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने फिल्मी करियर से लेकर को-स्टार्स के साथ काम करने का अनुभव और देश के मौजूदा हालात समेत कई मुद्दों पर बात की.
रत्ना ने कहा कि कॉमेडी ने उनकी जिंदगी बचाई. इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि कॉमेडी ने मुझे एहसास करवाया कि ऐक्टिंग सिर्फ रोना या चिल्लाना नहीं है.' उन्होंने कहा, '70-80 के दशक की फिल्मों में...बेचारी स्मिता (पाटिल) (Smita Patil) और शबाना (आज़मी) (Shabana Azmi) क्या करती थीं?...वे हमेशा रो रही या चिल्ला रही होती थीं.' बकौल रतना, 'मैं ऐसी एक्ट्रेस नहीं...जो सिर्फ रोती हुई...उदास या गुस्से में दिखे.'
उन्होंने कहा कि वो आनंद महेंद्रू की शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने 'इधर उधर' (1985-1998) टीवी शो दिया और कैसे फिल्मी चक्कर (1993-1995) और साराभाई vs साराभाई (2004-2006) ने भी उनकी जिंदगी को बदल दिया.
रत्ना ने ये भी कहा कि आज भी औरतों के लिए कुछ भी नहीं बदला है और अगर बदलाव हुआ भी है तो वह बेहद मामूली है. लोग अब अंधविश्वासी होते जा रहे हैं. पूरा समाज रूढ़िवादी होता जा रहा है.
ये भी देखें : Shamita-Raqesh Breakup: शमिता शेट्टी और राकेश बापट का हुआ ब्रेकअप, दोनों ने शेयर की पोस्ट