रवीना टंडन की 19 साल की बेटी राशा अब बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं और अभिषेक कपूर की फिल्म से एक्टिंग डेब्यू कर रही हैं. इसमें उनके ऑपोजिट अजय देवगन के भांजे अमन देवगन नजर आएंगे.
राशा ने लेटेस्ट इंटरव्यू में पपाराजी से लेकर ट्रोलिंग पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि पैपराजी द्वारा फोटो क्लिक किए जाने पर वह कैसे रिएक्ट करती हैं.
राशा थडानी (Rasha Thadani) ने 'कॉस्मोपॉलिटन इंडिया' को दिए इंटरव्यू में यह भी कहा कि उन्हें मॉम Raveena Tandon ने शुरुआत से पैपराजी कल्चर से दूर रखा और इसके लिए वह शुक्रगुजार हैं. साथ ही कहा कि वह ट्रोलिंग को किस तरह से हैंडल करती हैं.
राशा ने कहा कि ट्रोलिंग को लेकर मैं थोड़ी मजबूत हूं. मुझे फर्क नहीं पड़ता. मैं खुद को लकी मानती हूं कि मुझे अभी तक इतना अधिक ट्रोल नहीं किया गया है. मेरा मानना है कि अगर आपका दिन 100 पर्सेंट अच्छा गुजरा है और कोई चीज इसके 3 पर्सेंट हिस्से को प्रभावित करती है, तो बाकी 97 पर्सेंट को आप भी प्रभावित न होने दें.
राशा ने आगे कहा कि अगर कुछ ट्रोलिंग जैसा होता है, तो मैं इसे प्रोसेस करने, थोड़ी देर के लिए बुरा महसूस करने, फिर इस बारे में भूलने और आगे बढ़ने में विश्वास करती हूं. लगातार ध्यान करें क्योंकि यह मेरे मानसिक स्वास्थ्य के लिए अच्छा है. जब आप एकांत में खुद के साथ बैठते हैं, अपनी भावनाओं और विचारों का सम्मान करते हैं, तो यह आपको एक मजबूत इंसान बनाता है.'
राशा ने कहा कि मैं 17 साल की थी, जब मुझे पपाराजी ने अकेले स्पॉट किया था. मुझे तब घुलने-मिलने में थोड़ा टाइम लगा, लेकिन अब मैं एकदम चिल हूं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की बढ़ती संख्या के कारण इससे दूर रहना मुश्किल है. जाहिर है, सोशल मीडिया हमारा काम नहीं है. हालांकि यह मजेदार हो सकता है, लेकिन कई बार बहुत गंदा भी हो जाता है.'
ये भी देखें: Heeramandi वेब सीरीज में नए किरदारों का पोस्टर आया सामने, Fardeen Khan कर रहे OTT पर डेब्यू