एक्ट्रेस रवीना टंडन के साथ भीड़ के किए गए दुर्व्यवहार ने सभी को चौंका कर रख दिया था. दुर्व्यवहार का वीडियो 2 जून को सोशल मीडिया पर डालने के बाद मामला सामने आया. अब जिस सोशल मीडिया यूजर ने ये वीडियो वायरल किया थि, उस पर रवीना ने एक्शन लेते हुए मानहानी का केस कर दिया है. ये मानहानी का नोटिस 12 जून को भेजी गई थी.
रवीना टंडन के वकील ने बताया कि, हाल ही में रवीना को झूठे और तुच्छ आरोपों में फंसाने की कोशिश की गई थी, जिसे सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट किया गया था और आरोप वापस ले लिया गया था. हालंकि वीडियो वायरल करने वाले, जिसने झूठी खबर फैलाई है, उस पर हम कानूनी एक्शन लेने जा रहे हैं. क्योंकि उसने एक्ट्रेस की छवि को खराब करने का काम किया है.
आगे मिली जानकारी के मुताबिक, खुद को पत्रकार बताने वाले उस व्यक्ति से वीडियो हटाने का अनुरोध किया गया था, लेकिन उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया.
आपको बता दें कि मुंबई पुलिस ने साफ किया कि उन पर लगाए गए आरोप झूठे हैं, जिसमें रवीना पर नशे में होने, तेज गति से गाड़ी चलाने और मारपीट करने का आरोप लगाया गया था. बता दें कि बांद्रा निवासी मोहम्मद नाम के एक व्यक्ति ने बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन पर आरोप लगाया था कि मुंबई के बांद्रा में अपनी कार से जाते वक्त एक्ट्रेस नशे में थीं. मोहम्मद ने एक्ट्रेस पर आरोप लगाया कि उसकी मां, बहन और भतीजी सड़क से गुजर रही थी, उसी दौरान रवीना के कार ड्राइवर ने उनकी मां पर कार चढ़ा दी.
ये भी देखिए: Sarfira First Poster OUT: अक्षय कुमार बढ़ी हुई दाढ़ी वाले अवतार में आए नजर, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म