बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने रोडरेज और खुद पर अटैक मामले को लेकर रिएक्ट किया है. रवीना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट शेयर कर फैंस को धन्यवाद कहा. अपने नोट में रवीना ने लिखा- 'अत्यधिक प्यार, विश्वास और समर्थन के लिए धन्यवाद. कहानी का मोरल क्या है? अभी डैशकैम और सीसीटीवी लगवाएं.'
कार्टर रोड पर रिजवी कॉलेज के पास हुए रोडरेज मामले में रवीना और उनके ड्राइवर को क्लीन चिट मिल गई है. 1 जून को इलाके के सीसीटीवी फुटेज से यह साबित हो गया है कि रवीना की कार से किसी को चोट नहीं आई है.
बीते दिनों रवीना टंडन एक वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सुर्खियों में आ गईं थी.वीडियो में दिख रहा था कि एक्ट्रेस और उनके ड्राइवर को भीड़ ने घेरा हुआ था. उसमें रवीना यह भी कहती दिखी थीं कि प्लीज मत मारो.
वह अपने ड्राइवर को भी भीड़ से बचाती दिखी थीं. जिनपर कुछ लोगों नेआरोप लगाया कि उनकी गाड़ी से उन्हें टक्कर लगी. इस मामले पर कई बातेंबनी गईं, लेकिन अब एक्ट्रेस और ड्राइवर को इस पर क्लीन चिट मिल गई है.
ये भी देखें : Ranbir Kapoor कर रहे हैं 'Love and War' की तैयारी?, जबरदस्त वर्कआउट करते हुए वीडियो हुआ वायरल