एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) और 'नाटू नाटू' के कंपोजर एमएम कीरावानी (MM Keeravani) को पद्मश्री अवार्ड से नवाजा जाएगा. वहीं तबला वादक जाकिर हुसैन को पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा. इनके अलावा भी कला के क्षेत्र से कई दिग्गजों का नाम पद्म पुरस्कारों की लिस्ट में आया है. पुरस्कार के एलान के बाद रवीना और कीरावानी ने अपनी प्रतीक्रिया दी है.
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए रवीना ने कहा कि, 'वह पद्म श्री से सम्मानित होने पर सम्मानित और आभारी महसुस कर रही हैं. यह सब दर्शकों के प्यार की वजह से हो रहा है कि मै इतने सालों तक इंडस्ट्री में कायम रही हूं.'
वहीं एमएम कीरावानी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मै भारत सरकार के इस नागरिक पुरस्कार से बहुत सम्मानित महसुस कर रहा हूं. इस अवसर पर मेरे माता-पिता और कवितापु सीताना गरु से लेकर कुप्पला बुल्लीस्वामी नायडू गरु तक मेरे सभी गुरुओं को प्रणाम करता हूं.'
ये भी देखिए: Kangana Ranaut ने 'Emergency' की पार्टी में Shah Rukh Khan की 'Pathaan' की तारीफ की, बोलीं- ऐसी फिल्में..