बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं और इस बार एक्ट्रेस के चर्चा में बने रहने की वजह उनके दिवगंत पिता रवि जैन है. दरअसल, मुंबई के जुहू में रवीना के पिता रवि टंडन (Ravi Tandon) की बर्थ एनिवर्सरी (Birth Anniversary) पर उनके नाम पर एक चौक बनाया गया है. ऐसे में एक्ट्रेस अपने पूरे परिवार से साथ इस चौक का उद्घाटन करने पहुंची.
इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम पर इस खूबसूरत वीडियो को शेयर करते हुए रवीना ने अपने दिवगंत पिता को बर्थडे विश किया है. बता दें कि आज 17 फरवरी को रवीना के पिता की बर्थड एनिवर्सरी है. ऐसे में एक्ट्रेस ने अपने दिवगंत पिता को यह खास तोहफा दिया है.
खूबसूरत पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है कि 'हैप्पी बर्थडे पापा. आप हमेशा जिंदा रहेंगे. हम आपको रोज याद करते हैं...' वहीं रवीना के इस पोस्ट पर उनके फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं. वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. हर कोई रवीना के इस नेक काम के लिए उनकी जमकर तारीफ कर रहा है. किसी एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि 'बेटी हो तो ऐसी. रवीना जी हमें आप पर गर्व है...'
ये भी देखें: Esha Deol जल्द ही राजनीति में रखेंगी कदम, मां Hema Malini ने बेटी को लेकर दिया बड़ा बयान