रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने अपने पॉपुलर सॉन्ग 'टिप-टिप बरसा पानी' पर नॉर्वेजियन हिप-हॉप क्विक स्टाइल ग्रुप के साथ मिलकर डांस किया. बता दें, नॉर्वेजियन बॉयज इन दिनों भारत के दौरे पर है और अब तक उन्होंने विराट खोहली, (Virat Kohli) सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के साथ वीडियो बना शेयर कर चुके हैं.
वहीं अब उनके साथ डांस मूव्स करते हुए 90 के दशक की दीवा रवीना नजर आ रही हैं. क्विक स्टाइल ग्रुप ने वीडियो को अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, 'जब ओरिजनल को अलग तरह से बनाते हो.'
फैंस को और यूजर्स को यह वीडियो बेहद पसंद आ रहा है. 'टिप टिप बरसा पानी' 1994 में अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'मोहरा' का हिस्सा थी. गाने को उदित नारायण और अलका याग्निक ने गाया था.
ये भी देखें : Madhuri Dixit और उनके पति Shriram Nene ने रखी दिवगंत मां के लिए प्रेयर मीट, कई सेलेब्स ने की शिरकत