एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने हाल में ही अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से रिश्ते पर बात की है. दोनों का अफेयर एक वक्त पर बॉलीवुड की हॉट टॉक में से एक था. हाल के एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उनके पिछले टूटे हुए रिश्ते के बाद भी अक्षय के साथ आज भी अच्छे सम्बंध हैं.
ईटाइम्स से बात करते हुए रवीना ने कहा कि अक्षय और मैं अभी भी दोस्त हैं. आपको इसका सम्मान करने और आगे बढ़ने की जरूरत है. मैं उनके बारे में बहुत ज्यादा सोचती हूं. मुझे लगता है कि वह हमारे इंडस्ट्री के सबसे मजबूत स्तंभों में से एक हैं.
कथित तौर पर अक्षय ने रवीना से रिश्ता टूटने के बाद शिल्पा शेट्टी को डेट करने लगे थे. शिल्पा शेट्टी के साथ अपने रिश्ते पर बात करते हुए रवीना ने कहा कि, 'शिल्पा और मैं करीबी दोस्त बन गए हैं. कुछ चीजें हैं जो हमें आपस में हमें जोड़ती हैं.'
बता दें कि रवीना और अक्षय ने 'मोहरा', 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी', 'बारूद' जैसी फिल्मों में साथ काम किया. कथित तौर पर रवीना और अक्षय ने 1994 की हिट फिल्म 'मोहरा' में साथ काम करने के बाद 1995 में डेटिंग शुरू की. उनकी सगाई 90 के दशक के अंत में हुई थी. बाद में फिर दोनों की सगाई टूट गई, और दोनो अलग हो गए थे.
ये भी देखिए: 'Emergency' देख इमोशनल हुए RRR और बाहुबली के स्क्रीन राइटर, Kangana Ranaut बोली- सर ने कई बार पोंछी आंखें