बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर नाराजगी जताई है. जिसमें उन्होंने दावा किया है कि कुछ बदमाश भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क (Van Vihar National Park) में बाघ पर पत्थर फेंक रहे हैं. जिसके बाद वन विहार राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है. दरअसल, रवीना किसी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में भोपाल में है. फुर्सत के पलों में अभिनेत्री रवीना टंडन वन विहार घूमने गई थी. पार्क भोपाल के ऊपरी झील के किनारे स्थित है.
रवीना ने वीडियो के साथ ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'पर्यटक (बदमाश) बाघों पर पथराव करते हैं. ऐसा न करने के लिए कहने पर अच्छी हंसी आती है. हंसते हैं, पिंजरे को हिलाते हैं- पथर फेंकते हैं. बाघ के लिए कोई सुरक्षा नहीं. अपमान वे अधीन हैं.' रवीना ने अपने ट्वीट में वन विहार को भी टेग किया है. रवीना मध्यप्रदेश के टाइगर रिजर्व में घूमने आती रहती हैं.
Neena Gupta ने रिलेशनशिप और शादी पर की बात, कहा- आदमी और औरत के बीच कभी प्यार नहीं होता...
एक्ट्रेस रवीना के ट्वीट पर वन विहार मैनेजमेंट भी हरकत में आया है. मैनेजमेंट ने रवीना को रीट्वीट करते हुए लिखा- 'वन विहार मैनेजमेंट पहले से ही इस घटना की जांच कर रहा है. बदमाशों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.'
वन विहार की डायरेक्टर पद्मा प्रिया बालाकृष्ण ने कहा, 'वीडियो में कोई चिल्ला रहा है कि पत्थर मत मारो, इसकी सत्यता की पूरी जांच होगी. परेशान करने वाले 2 युवक एक साल के लिए प्रतिबंधित रहेंगे. उनके फोटो गेट पर लगा दिए गए हैं. मौके पर मौजूद कर्मचारियों से भी जवाब मांगा गया है. एक दिन में ऐसे मामले में वन विहार को बदनाम करना गलत है. हमेशा यहां पूरी तरह सतर्क निगरानी होती है.'
रवीना टंडन ने अपने करियर की शुरुआत 1991 में 'पत्थर के फूल' से की थी. एक्ट्रेस को आखिरी बार 'केजीएफ 2' में देखा गया था, जिसमें उनकी एक्टिंग की काफी तारिफ की गई थी.
ये भी देखें: Sidharth Malhotra ने पूरे किए बॉलीवुड में 10 साल, कहा- मेरे अंदर फिल्म डायरेक्शन भी विकसित हो गया है