सुपरस्टार रवीना टंडन (Raveena Tandon) का 'टिप टिप बरसा पानी' सॉन्ग उनके करियर का हिट सॉन्ग है. 1994 में आई फिल्म 'मोहरा' (Mohra) के हिट ट्रैक में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रवीना टंडन इस गाने में नजर आए थे. अब एक नए इंटरव्यू में रवीना ने बताया कि कैसे उन्होंने 'टिप टिप बरसा पानी' की शूटिंग से पहले कुछ शर्तें रखी थीं. जिसमे से एक शर्त थी नो किसिंग की.
उन्होंने द न्यू इंडियन के साथ हाल ही में बातचीत में बताया, 'मैं बहुत स्पष्ट थी कि मेरी साड़ी नहीं उतरेगी, ये नहीं होगा, वो नहीं होगा, कोई किस नहीं होगा, कुछ भी नहीं होगा.' एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'भले यह सॉन्ग सेंसुअल सॉन्ग था लेकिन मेरा मानना है कि आपके चेहरे की सेंसुअल और सेंसुअलिटी के बीच एक रेखा होती है.' रवीना ने यह भी कहा कि कोई व्यक्ति भले ही पूरी तरह से ढंका हुआ हो फिर भी सेक्सी दिख सकता है.'
2022 के एक इंटरव्यू में, 'मोहरा' के प्रोडक्शन डिजाइनर और को-स्क्रीनराइटर शब्बीर बॉक्सवाला ने खुलासा किया था कि रवीना यह गाना नहीं करना चाहती थी क्योंकि उन्हें लगा कि उनके पिता इसे पसंद नहीं करेंगे. बाद में फिल्म के निर्देशक राजीव राय के समझाने पर रवीना गाने के लिए तैयार हो गईं.
ये भी देखें : Adah Sharma ने फटे होठ और चोट से जख्मी तस्वीर की शेयर, 40 घंटे बिना पानी पीए अफगानिस्तान में की थी शूटिंग