एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने गोविंदा (Govinda) के साथ 90 के दशक कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस ने हाल के इंटरव्यू में शूटिंग के दौरान के उस समय के कई किस्से सुनाए. एक्ट्रेस ने गोविंदा के सेट पर अक्सर लेट होने की बात भी की साथ ही उन्होंने ये भी बताया उतने टाइम एक्ट्रेस क्या करती थी.
रवीना ने कहा कि मुझे लगता था कि मैनें अगर काम लिया है तो यह भी मेरा काम है कि मैं समय पर वहां पंहुचु. मैं 9 बजे सेट पर पहुंच जाती थी, यह जानते हुए कि गोविंदा 2.30-3 बजे आएंगे. पहुंचने के बाद मैं मेकअप कर तैयार हो जाती थी और ड्रेस पहन लेती थी. इन सबके बाद मैं सो जाती थी या किताब पढ़ती थी. उन दिनों हम एक बार में तीन-चार शिफ्ट करते थे.
रवीना ने आगे कहा कि ऐसा नहीं था कि गोविंदा देर से आएंगे तो पूरी शूटिंग में देरी करेंगे. वह अपने काम में इतने तेज थे कि जिस सीन को फिल्माने में एक दिन लग जाता था, उसे वे एक घंटे में पूरा कर लेते. मेकर्स उनके काम करने के तरीके को जानते थे और उन्हें इससे कोई समस्या भी नहीं थी. मेकर्स को पता था कि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट होगी.
बता दें रवीना टंडन और गोविंदा ने 'दूल्हे राजा', 'अंखियों से गोली मारे', 'बड़े मिया छोटे मिया', 'वाह तेरा क्या कहना' से लेकर 'सैंडविच' जैसी फिल्मों में काम किया है.
ये भी देखिए: Salman Khan ने बॉडीगार्ड Shera को बर्थडे पर दिया बेहद खास तोहफा, संगीता बिजलानी ने भी किया विश