Raveena Tandon opened up about why she had to reject Aarya: एक्ट्रेस रवीना टंडन एक बार फिर ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. वो जल्द ही सीरीज 'कर्मा कॉलिंग'में नजर आने वाली है. एक्ट्रेस ने वेब सीरीज 'अरण्यक' से अपना ओटीटी डेब्यू किया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रवीना टंडन को सुष्मिता सेन स्टारर वेब सीरीज आर्या भी ऑफर की गई थी लेकिन उन्होंने इसे मना कर दिया था. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने इसे रिजेक्ट करने की वजह बताई.
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में रवीना ने कहा'हालांकि ये वास्तव में रोमांचक स्क्रिप्ट थी, लेकिन कहीं न कहीं मैं कुछ ऐसा करना चाहती थी कि जिसमें दर्शकों को पहले कभी मुझे देखने का मौका कभी न मिला हो. इसलिए, मैंने अपने डिजिटल डेब्यू के लिए 'अरण्यक' को चुना. इसने वास्तव में मेरे लिए अच्छा काम किया. वो साल पुरस्कारों से भरा हुआ था.'
रवीना के अलावा आर्या शो काजोल को भी ऑफर हुआ था लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था. फिलहाल सुष्मिता इस शो में धूम मचा रही हैं और इस सीरीज के तीन सीजन आ चुके हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो रवीना की वेब सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' 26 जनवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दस्तक देने वाली है. इसके अलावा वो फिल्मों में भी वापसी के लिए तैयार हैं. रवीना अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी जैसी बड़ी स्टार कास्ट से सजी फिल्म 'वेलकम टू जंगल' में नजर आएंगी.
ये भी देखिए: Fighter Trailer: दीपिका पादुकोण और ऋतिक की फिल्म का ट्रेलर देख कर Ranveer Singh रह गए 'दंग', कही ये बात