एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस ने हाल के अपने एक इंटरव्यू में बताया कि ट्विटर राइट विंग और लेफ्ट विंग में बंट गया है. यहां बोलने और न बोलने, दोनों के लिए आलोचना की जाती है.
एएनआई के साथ एक पोडकास्ट के दौरान रवीना ने कहा कि,' यदि आप बोलते हैं तो भी समस्या है और यदि आप नहीं बोलते हैं तो भी समस्या है. उदाहरण के लिए मेरे अनुसार ट्विटर पूरी तरह से एक जगह पर टिक चुका है, या तो राइट विंग और लेफ्ट विंग. उन्होंने पूरी तरह से कब्जा कर लिया है, ऐसा कुछ नहीं है जो आप कर सकते हैं. यहां पर या तो आप संघी हैं या नक्सली. अब कोई बीच का रास्ता नहीं बचा है, जिसमें आप आ सकें.
रवीना को आखिरी बार 'केजीएफ: चैप्टर 2' में यश और संजय दत्त के साथ देखा गया था. इनके अलावा वह अपनी नेटफ्लिक्स सीरीज 'अरण्यक' के दूसरे सीजन के साथ वापसी करने वाली हैं.
ये भी देखिए: Rakhi Sawant थाने के बाहर बेहोश होकर गिरी, पति Adil Khan Durrani की गिरफ्तारी के बाद पंहुची थी थाने