Raveena Tandon's safari video shows her too close to tiger: एक्ट्रेस रवीना टंडन अपनी जंगल सफारी को लेकर विवादों में फंसती नजर आ रही हैं. उनकी सफारी पर फॉरेस्ट रिजर्व अथॉरिटीज ने आपत्ति जताई है. 29 नवंबर को रवीना ने मध्य प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की सफारी की तस्वीरें और वीडियो शेयर किया था. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में रवीना की जीप टाइगर्स के काफी करीब नजर आई. कैमरा सटर्स की आवाज भी वीडियो में सुनाई दे रही है.
उनके इस वीडियो पर द फॉरेस्ट रिजर्व अथॉरिटीज ने आपत्ति जताई है. टाइगर रिजर्व मैनेजमेंट ने जिप के ड्राइवर, ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को नोटिस भेजा है. उन दोनों से इस मामले को लेकर पूछताछ होगी.
रवीना ने अपनी सफारी के वीडियो और तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था 'शर्मीली और उसके बच्चों के शानदार शॉट्स मिले. वाइल्ड शॉट्स अनप्रेडिक्टेबल होते हैं. ये शॉट्स लेते वक्त एकदम चुप रहकर बेस्ट मोमेंट को कैप्चर करने की कोशिश होती है.'
ये भी देखें : Prabhas- Kriti Sanon: एक्ट्रेस ने बताया अपने रिश्ते का सच, कहा- ना ये प्यार है ना PR