एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ अपने पहले के रिलेशन को लेकर पहली बार बात की है. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उस दौरान प्रेस में उनके बारे में लिखी गई किसी भी बात को वह पढ़ने से पूरी तरह से बचती थीं.
एएनआई को एक पोडकास्ट के दौरान बताया, 'जब अक्षय के साथ उनकी सगाई हुई थी तब वह बिल्कुल भूल गई थीं. कॉलेज में हर हफ्ते अपने बॉयफ्रेंड बदलती रही हैं, लेकिन एक सगाई जो टूट गई है, वह अभी भी मेरे सिर पर अटकी हुई है, मुझे नहीं पता क्यों? हर कोई आगे बढ़ता है, लोग तलाक लेते हैं, वे आगे बढ़ते हैं, क्या बड़ी बात है.'
रिपोर्ट के मुताबिक रवीना और अक्षय 1994 की हिट फिल्म 'मोहरा' में एक साथ काम करने के बाद 1995 से एक- दूसरे को डेट करना शुरु किया था. उनकी यह प्रेम कहानी सगाई टुटने के साथ ही खत्म हो गई थी.
रवीना से अलग होने के बाद अक्षय ने 'इंटरनेशनल खिलाड़ी' की को-स्टार ट्विंकल खन्ना को डेट करना शुरू किया था और दोनों 2001 में शादी के बंधन में बंधे. वहीं रवीना ने बिजनेसमैन अनिल थडानी से शादी की है. उनके दो बच्चे, बेटी राशा थडानी और बेटे रणबीरवर्धन थडानी हैं.
ये भी देखिए: Raveena Tandon ने सोशल मीडिया को लेकर दी प्रतीक्रिया, बोलीं- या तो आप संघी हैं या नक्सली