प्रधानमंत्री के नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के रेडियो प्रोग्राम 'मन की बात' (Mann Ki Baat) के 100वें एपिसोड के मौके पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान कई फिल्मी हस्तियों ने भी हिस्सा लिया. एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) भी सम्मेलन में शिरकत करती हुई नजर आईं, जहां उन्होंने नारी शक्ति पर बात करते हुए फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के बढ़ते कद पर भी बात की.
सम्मेलन में रवीना ने कहा कि, 'फिल्म इंडस्ट्री में हम फीस की असमानता पर बात करते हैं लेकिन आज फीमेल एक्ट्रेस अपने मेल एक्ट्रेस से ज्यादा फीस ले रही हैं. मुझे लगता है कि हमारे टीवी इंडस्ट्री में भी फीमेल एक्ट्रेस रुल कर रही हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी कलाकार ज्यादातर महिलाएं ही हैं और महिलाओं के मुद्दों पर चर्चा भी की जाती है. फिल्म इंडस्ट्री में हम धीरे-धीरे लेकिन बदलाव की ओर जा रहे हैं. हमने पुरुष के गढ़ में प्रवेश कर लिया है.'
ये भी देखिए: Nawazuddin Siddiqui के एड ने बंगाली भावनाओं को पहुंचाया ठेस, कोलकाता में एक्टर के खिलाफ दायर की याचिका