हाल ही में रवीना टंडन (Raveena Tandon) हिन्दुस्तान समिट टाइम्स में पहुंची थी. इस दौरान जहां उनके साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर काफी बातें हुईं. उन्होंने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म ने काफी कुछ बदल दिया है. ओटीटी ने इस कांसेप्ट को खत्म कर दिया है कि अगर आप लम्बे ब्रेक के बाद काम करते हैं, तो इसे कैमबैक कहें.
लेकिन रही बात काम पर वापसी की तो मैंने ऐसे कई आर्टिकल पढ़ें है जिसमें मीडिया यह नहीं कहती कि 90 के दशक के सुपरस्टार आमिर खान ने किया कमबैक है?. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि आप सभी हमेशा यह लिखते हैं कि 90 कि दीवा माधुरी दीक्षित अब ये काम कर रहीं है. जबकि वो कबसे काम कर रहीं है. उन्होंने कहा- सलमान खान या संजय दत्त का नाम क्यों नहीं लिया जाता है क्या वो 90 के स्टार नहीं है?.
ये भी देखें : Shah Rukh Khan को UAE के Sharjah में मिला अवॉर्ड, 'Baazigar' के डायलॉग से जीता दर्शकों का दिल
रवीना की राय में, मेल और फीमेल एक्टर्स में इस तरह का भेदभाव खत्म होना चाहिए. वर्क फ्रंट की बात की जाए तो रवीना को इसी साल आई फिल्म 'केजीएफ' में इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आई थी. इसके आलावा रवीना अपनी अपकमिंग फिल्म 'घुड़चड़ी' में संजय दत्त संग दिखाई देंगी.