एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने अपनी बेटी राशा थडानी के साथ गुजरात के सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर में पूजा-अर्चना की और बाबा भोले का आर्शिवाद भी लिया. एक्ट्रेस ने अपने दर्शन का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की, जो अब खूब वायरल हो रहा है.
शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस अपनी बेटी राशि के साथ पूजा कर रही हैं. इस दौरान दोनों ने माथे पर शिव तिलक लगवाया. इसके बाद उन्हें पंडित के मंत्रों को सुनते और शिव पर जलाभिषेक करते भी देखा गया.
सोमनाथ में पूजा के दौरान रवीना ने एक खूबसूरत येलो और ब्राउन कलर की रेशम की साड़ी पहनी थी, जबकि राशी ने चमकदार गुलाबी सलवार कमीज पहन रखा था. दोनों ही मां बेटी बेहद खूबसूरत लग रही थी. वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'सोमनाथ! ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् | उर्वारुकमिव बंधनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात् || हर हर महादेव !'
बात एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की करें तो रवीना जल्द ही अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' में नजर आने वाली है. 'कर्मा कॉलिंग' लोकप्रिय अमेरिकी सीरीज रिवेंज पर आधारित है. सीरीज में एक्ट्रेस के अलावा रुण सूद, विक्रमजीत विर्क, वालुस्चा डी सूसा, गौरव शर्मा, विराफ पटेल और एमी ऐला भी लीड रोल में हैं. इसकी स्ट्रीमिंग 26 जनवरी से डिज्नी+हॉटस्टार पर होगी.
ये भी देखिए: 'Dil Bechara 2': Sushant Singh Rajput की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का बनेगा सिक्वल, फैंस हुए इमोशनल