एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने बॉलीवुड में बॉडी शेमिंग के बारे में बात की. स्मिता प्रकाश से बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें मोटे होने की परवाह नहीं है. उन्होंने कहा कि वह 90 के दशक की मीडिया से पूरी तरह नाराज थीं और उन्होंने शादी के बाद इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया.
रवीना जहां अक्सर पर अपने लुक्स को लेकर इंडस्ट्री में अपने स्ट्रगल के बारे में शेयर करती रही हैं. इस दौरान रवीना ने बताया कि, 'मैं जब 16 साल की थी तब मैं बेबी फैट से भरी थी. लोग अक्सर मेरी मोटी थाई के लिए कमेंट किया करते थे. एक्ट्रेस ने बीते समय की मैगजीन में पब्लिश होने वाली गॉसिप के बारें में बताया कि, '90 के दशक की गॉसिप मैगजीन बहुत घटिया हुआ करती थी.'
ये भी देखें : 'Bade Achhe Lagte Hain 2' New Promo: प्यार भरी केमिस्ट्री निभाते Niti Taylor और Randeep Rai
रवीना ने ये भी कहा कि, 'जो महिलाएं आज अपने काम पर दम भरती हैं वो महिलाओं के लिए दुश्मन का काम करती थीं, और आज ये सबसे बड़ी फेमिनिस्ट बनकर घूमती हैं. उन्होंने महिलाओं को बॉडी शेमिंग करने का कोई मौका नहीं छोड़ा और हमेशा उन्हें अपमानित करने की कोशिश की.' रवीना का इशारा मैगजीन के महिला संपदकों की तरफ था.