रवीना टंडन (Raveena Tandon) तीन दशक से अधिक समय से बॉलीवुड में हैं और उनकी शानदार एक्टिंग के बदौलत उनका स्टारडम आज भी कायम है. हाल ही में रवीना ने एक इंटरव्यू में मेल-फीमेल पे गैप पर बात करते हुए कहा कि मेल एक्टर्स एक फिल्म से जितना कमा लेते हैं उतना कमाने के लिए फीमेल एक्ट्रेस को 15-20 फिल्में करनी पड़ती है.
जिस्ट को दिए इंटरव्यू में रवीना ने कहा, 'उन दिनों पैसे बहुत कम हुआ करते थें खासकर मेल एक्टर्स और फीमेल एक्ट्रेस के बीच पे गैप था. हालांकि मेल एक्टर्स को बहुत अधिक मिला है वो जो एक फिल्म कर के बनाएंगे मैं 15 फिल्में कर के बनाउंगी।' रवीना ने आगे कहा, 'मैं हर किसी के लिए तो नहीं कह सकती लेकिन पर्सनली ये नार्मल नहीं है. रवीना ये बताया कि वह इंडस्ट्री में फिल्मों में उन्हें स्टीरियोटाइप किया जाने लगा था.
उन्होंने कहा कि 90 के दशक में हालात ऐसे थे कि एक्ट्रेस को अपना करियर प्लान करने का मौका नहीं मिलता था और उन्हें को अपना काम चुनने की आज़ादी बहुत कम थी. रवीना ने बताया कि जब हमारा करियर शुरू हुआ तो हम एक समय में एक या दो फिल्मों में काम नहीं किया करते थें बल्कि हम एक साथ 10 से 12 फिल्में करते थे. कुछ फिल्मों के बारे में कहा जाता था कि अगर उसमें कोई बड़ा एक्टर और बड़ा डायरेक्टर हो तो फिल्म सुपरहिट साबित होगी. उन दिनों फिल्मों को लेकर ज्यादा विकल्प नहीं थे.
रवीना ने कहा, 'अब यह बदल गया है समय ऐसा है कि 'ओम शांति ओम' के बाद, दीपिका पादुकोण को पांचवीं-छठी फिल्म के बाद 'बाजीराव मस्तानी' मिल गई. जिससे उन्हें ऐसी भूमिकाएं करने का मौका मिलता है जो वह करना चाहती थीं. वहीं हमें लंबे समय तक काम करने के बाद 20 वीं फिल्म में ऐसा मौका मिला है.
ये भी देखें : 12th Fail: Vikrant Massey की फिल्म अब विदेश में मचाएगी धमाल, चाइना में 20000 स्क्रीन पर होगी रिलीज