बॉलीवुड अदाकारा रवीना टंडन (Raveena Tandon) को हाल में ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा पद्म श्री से सम्मानित किया गया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर ट्रोलर उनके काम पर सवाल उठाते हुए ट्रोल करते नजर आए. ट्रोलर का कहना है कि आखिर एक्ट्रेस को ये अवॉर्ड क्यों दिया गया. अब इस ट्रोलिंग का एक्ट्रेस ने बेबाक अंदाज में जवाब दिया है.
मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में रवीना टंडन ने ट्रोलर्स का जवाब देते हुए कहा कि, 'मैं उन्हें कोई महत्व नहीं देना चाहती क्योंकि उनका अपना एजेंडा है. ट्रोलर्स को सिर्फ ग्लैमर दिखता है. वे हमारी कड़ी मेहनत और हमने जो लंबे समय तक काम किया है, उसे नहीं देखते हैं.'
रवीना टंडन 90 के दौर की सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली एक्ट्रेस में से एक थीं. उन्होंने 22 फरवरी 2004 को अनिल थडानी से शादी की थी. कपल के 2 बच्चे हैं, जिनका नाम राशा और रणबीर है. उन्होंने शादी से पहले बेटियों छाया और पूजा को गोद लिया था.
बात वर्क फंर्ट की करें तो रवीना को आखिरी बार 'केजीएफ 2' में देखा गया था. वो जल्द ही संजय दत्त, पार्थ समथान और खुशाली कुमार के साथ अपकमिंग रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'घुड़चड़ी' में दिखाई देंगी. इसके अलावा उनके पास पाइपलाइन में 'पटना शुक्ला' भी हैं.
ये भी देखिए: Rani Mukerji और Vidya Balan समेत कई सितारों ने बिखेरा मुंबई में हुए अवॉर्ड शो में जलवा, वीडियो वायरल