बॉलीवुड दीवा रवीना टंडन (Raveena Tondan) और उनकी बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) ने त्र्यंबकेश्वर शिव मंदिर और श्री घृष्णेश्वर मंदिर के दर्शन किए. इस मां बेटी की जोड़ी ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर कीं.
शिव भक्ति में लीन मां बेटी मंदिर परिसर के बाहर पोज़ देती नजर आ रही हैं. रवीना ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'ओम नमः शिवाए.' अन्य तस्वीरों में रवीना और राशा ग्रीन कलर की आउट्फिट में नजर आ रही हैं. इससे पहले भी रवीना अपनी बेटी के साथ कई तीर्थ स्थानों के दर्शन कर चुकी हैं. रवीना और राशा ने
वहीं बात करें एक्ट्रेस के वर्क फ्रन्ट की तो, रवीना एक कोर्टरूम ड्रामा 'पटना शुक्ला' लेकर आई हैं, जिसके निर्माता अरबाज खान हैं. 29 मार्च को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हुई इस फिल्म में रवीना वकील तन्वी शुक्ला की भूमिका में हैं.
ये भी देखें : Varun Badola ने Sangita Ghosh के साथ डेटिंग की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, कहा - हम एक रोमांटिक जोड़ी थे