अक्सर सेलेब्स अपने बच्चों के साथ पार्टी करते या छट्टियां मनाते नजर आते हैं. लेकिन बहुत कम आपने सुना होगा कि कोई सेलेब्स अपनी बेटी के साथ 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा किया हो. जी हां, बात एक्ट्रेस रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा थडानी की हो रही है. हाल ही में फिर दोनों की साथ की तस्वीरे सामने आई हैं.
ये तस्वीरे रवीना टंडन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. जो तेजी से वायरल हो रही है. इन फोटोज को शेयर कर उन्होंने लिखा, 'केदारनाथ से रामेश्वरम तक.. 12 पवित्र ज्योतिर्लिंगों की यात्रा पूरी...' इन तस्वीरों में रवीना और राशा ट्रेडिशनल ड्रेस में भक्ति में लीन नजर आती हैं.
रवीना ने अपने कैप्शन में आगे लिखा,'हर चीज के लिए धन्यवाद शिव...हर हर महादेव, जय भोलेनाथ शिव शंभू...भूमि के उस सिरे पर जहां राम सेतु शुरू होता है, जय श्री राम..'
तस्वीरों में रवीना टंडन ट्रेडिशनल अवतार में नजर आ रही हैं और उन्होंने माथे पर चंदन का तिलक भी लगाया हुआ है. वहीं एक तस्वीर में रवीना की बेटी राशा भी महादेव की पूजा करते हुए दिखाई दी हैं. जो इस दौरान पिंक सूट में नजर आईं.