फिल्म एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tondon) अपने बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) के साथ मंगलवार को केदारनाथ धाम में बाबा केदारनाथ के दर्शन करने पहुंची थी. अब रवीना और राशा को ऋषिकेश (Rishikesh) में स्पॉट किया गया है, जहां वह परमार्थ निकेतन घाट ( Parmarth Niketan पर गंगा आरती करती नजर आईं. साधु-संतों के साथ आरती करते हुए वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ANI द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में, रवीना को ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन घाट पर कईं पुजारियों के साथ खड़े होकर गंगा आरती करते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान रवीना टंडन रेड कलर का सूट पहनकर पहुंची थीं. उन्होंने शॉल भी ओढ़ा हुआ था. पूजा करते समय रवीना ने तिलक भी लगाया. वीडियो में रवीना की बेटी राशा भी नजर आईं.
वायरल हो रहे वीडियो में रवीना टंडन पूरी श्रद्धा के साथ हाथ में दिया लिये भजन गाते हुए और आरती करते हुए नजर आ रही हैं. पूजा के बीच में, एक पुजारी उन्हें गाईड करते हुए भी नजर आया.
ये भी देखें: Housefull 5: Akshay Kumar फिल्म की शूटिंग के लिए है पूरी तरह रेडी, जानिए कब शुरू होगी शूटिंग?