निर्देशक रवि जाधव (Ravi Jadhav) जल्द ही उल्लेख एनपी की किताब 'द अनटोल्ड वाजपेयी: पॉलिटिशियन एंड पैराडॉक्स' पर आधारित एक फिल्म ला रहे हैं. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री की बायोपिक 'मैं रहूं या ना रहूं ये देश रहना चाहिए- अटल' में उनकी भूमिका एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) निभाने वाले हैं.
हाल ही में रवि जाधव ने इस फिल्म में पंकज की भूमिका का खुलासा किया हैं. बताया जा रहा है कि ये फिल्म अगले साल क्रिसमस पर रिलीज हो सकती है.
अमर उजाला के अनुसार, पंकज त्रिपाठी ने कहा, 'ऐसे मानवीय राजनेता को पर्दे पर चित्रित करना मेरे लिए सम्मान की बात है. वह न केवल एक राजनेता थे, बल्कि उससे कहीं ज्यादा, वह एक उत्कृष्ट लेखक और एक प्रसिद्ध कवि थे. उनके नश्के कदम पर चलना मेरे जैसे अभिनेता के लिए किसी स्वभाग्य से कम नहीं.'
वहीं निर्देशक रवि जाधव कहते हैं, 'एक निर्देशक के रूप में मैं डायरेक्ट करने के लिए अटलजी की कहानी से बेहतर कोई और कहानी नहीं मांग सकता. सबसे बड़ी बात यह है कि अटलजी की कहानी को स्क्रीन पर लाने के लिए मेरा साथ पंकज त्रिपाठी जैसे एक अनुकरणीय अभिनेता दे रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि मैं लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा'.
ये भी देखें: Varun Dhawan और Kriti Sanon ने फिल्मों में फीस को लेकर की ये बातें, कहा- खुद का सम्मान करना होगा