Sessions court rejects petition of Ravi Kishan DNA test case: BJP नेता और एक्टर रवि किशन को मुंबई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने एक्टर की बेटी होने का दावा करने वाली शिनोवा की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें महिला ने एक्टर का डीएनए टेस्ट करवाने की मांग की थी.
25 साल की शिनोवा शुक्ला ने खुद को रवि किशन की बेटी बताया था और साथ ही एक्टर के DNA टेस्ट की मांग की थी. लेकिन कोर्ट ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया है.
रिपोर्ट के मुताबिक कोर्ट ने शिनोवा की DNS टेस्ट की अपील खारिज करते हुए कहा कि ऐसा कोई मामला नहीं नजर आ रहा है कि महिला की मां और रवि किशन के बीच कोई पारिवारिक संबंध रहा हो, ऐसे में यह केस नहीं बनता.
कोर्ट का ये आदेश एक हफ़्ते बाद आया है जब मुंबई की रहने वाली अपर्णा ठाकुर ने ये दावा किया था की भोजपुरी एक्टर और बीजेपी सांसद रवि किशन उसकी बेटी शिनोवा के बायोलॉजिकल पिता हैं.
इससे पहले 25 अप्रैल को हुई सुनवाई के दौरान रवि किशन ने शिनोवा को अपनी बेटी मानने से इनकार दिया था. उन्होंने कहा कि शिनोवा की मां अपर्णा उनकी अच्छी दोस्त थीं लेकिन, वो कभी उसके साथ रिश्ते में नहीं रहे हैं और न ही शिनोवा से उनका कोई संबंध है.
ये भी देखें : Arbaaz Khan ने मलाइका अरोड़ा की 'फैसला न ले पाने' वाली टिप्पणी पर दिया जवाब, 'वो ये राय रखने की हकदार..'