बॉलीवुड में अक्सर हम सब ने कास्टिंग काउच के बारें में सुना है. अब इंडिया टीवी के शो 'आपकी अदालत' में पहुंचे राजनेता और एक्टर रवि किशन (Ravi Kishan) ने रजत शर्मा संग बातचीत में काफी खुलासे किए. गोरखपुर से सांसद रहे रवि ने कहा, 'कई बार फिल्मों में रोल देने के बदले ऑफर मिले हैं लेकिन मैं वहां से बचकर भाग निकलने कामयाब रहा.'
उन्होंने एक चौंकाने वाला खुलासा किया जब एक एक्ट्रेस ने उन्हें रात में कॉफ़ी पीने के लिए बुलाया. रवि ने कहा, ' वह इंडस्ट्री में एक बड़ी हस्ती हैं इसलिए मैं उनका नाम नहीं लूंगा. उन्होंने मुझे कहा कॉफ़ी पीने रात में आइए. मैंने सोचा ऐसी चीजे लोग दिन में करना पसंद करते होंगे. लेकिन मुझे उनकी बातों से इशारा समझ आया और मैं वहां से निकल गया.'
ये भी देखें : Amitabh Bachchan ने फैंस को दिया तोहफा, चोट लगने के बाद पहली बार हुए फैंस से रूबरू
रवि ने आगे कहा, 'मेरे पिता जी ने मुझे समझाया था कि अपना काम ईमानदारी से करना इसलिए मैं कभी भी शॉर्टकट लेना नहीं चाहता था और मुझे पता था कि मैं टैलेंटेड हूं.' रवि किशन पहली बार 1992 की हिंदी रिलीज़ पीतांबर में दिखाई दिए, और तब से बॉलीवुड में एक जाना-पहचाना नाम बन गए हैं। उन्हें भोजपुरी सिनेमा का सुपरस्टार माना जाता है.