रवि किशन (Ravi Kishan) की पत्नी होने का दावा करने वाली अपर्णा ठाकुर के खिलाफ एक्टर और राजनेता की पत्नी प्रीति किशन ने केस दर्ज कराया है. हिंदुस्तान टाइम्स रिपोर्ट के मुताबिक रवि की पत्नी प्रीति ने आरोप लगाया है कि अपर्णा ने उनसे 20 करोड़ रुपये की मांग की थी . प्रीति ने अपर्णा के संबंध अंडरवर्ल्ड से होने का भी आरोप लगाया है.
प्रीति किशन ने अपर्णा ठाकुर के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज में केस दर्ज करवाया है. उन्होंने अपनी एफआईआर में कहा है कि अपर्णा का अंडरवर्ल्ड से संबंध हैं. अपर्णा ने रवि किशन को फर्जी बलात्कार मामले में फंसाने और रकम नहीं देने पर पूरे परिवार को मार डालने की धमकी दी. जब उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो उन्होंने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किशन पर झूठे आरोप लगाए.
हालांकि जब हिन्दुस्तान टाइम्स ने रवि को इस मामले में संपर्क किया तो उन्होंने इस बारें में बात करने से इंकार दिया और कहा कि वह इस समय चुनाव में व्यस्त हैं. कथित तौर पर रवि पर आरोप लगाने वाली महिला अपर्णा ठाकुर की शादी को 35 साल हो गए हैं और उनके पति राजेश सोनी हैं और उनकी 27 साल की बेटी और 25 साल का बेटा है.
क्या है मामला
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपर्णा ठाकुर ने कहा, 'मेरा नाम अपर्णा है और मेरी बेटी सांसद और एक्टर रवि किशन की बेटी है, जिसे वह स्वीकार नहीं कर रहे हैं.'' अपर्णा ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने के अपने इरादे के बारे में भी बात करते हुए कहा, 'मैं इसके लिए कोर्ट भी जा रही हूं.' अपर्णा का यह भी दावा है कि साल 1996 में रवि ने उनसे मुंबई के मलाड में शादी की थी और अब वह चाहती हैं कि रवि या तो औपचारिक रूप से बेटी को गोद ले लें या उसे अपने बच्चे के रूप में स्वीकार कर लें.
ये भी देखें : Salman Khan के साथ है Arbaaz Khan का रिश्ता, कहा - ज़रूरी नहीं कि हम एक दूसरे के बारे में सब कुछ जानते हो