RC15 Title REVEAL: एक्टर राम चरण आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं और उनके खास दिन पर उनकी आने वाली फिल्म 'RC 15' के निर्माताओं ने फिल्म के टाइटल का ऐलान किया. कियारा आडवाणी और राम चरण स्टारर उनकी अगली फिल्म का टाइटल अब 'गेम चेंजर' (Game Changer) है. निर्देशक शंकर ने सोशल मीडिया पर खबर शेयर की. जिसके बाद दुनिया भर से राम चरण के फैंस उनको बधाइयां दे रहे हैं.
वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए, शंकर ने लिखा, 'दुनिया भर के आकर्षक @AlwaysRamCharan को जन्मदिन की शुभकामनाएं. स्क्रीन पर उग्र और साहसी और ऑफ स्क्रीन प्यारे इंसान आपको #गेमचेंजर बनाता है.'
इस बिग बजट की इस फिल्म का निर्माण दिल राजू और सिरीश अपने बैनर श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स के तहत कर रहे हैं.
ऑस्कर के बाद अमेरिका से लौटे राम चरण ने 'आरसी 15' की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है. हालही में उन्होंने प्रभुदेवा के कोरियोग्राफ किए गए एक गाने के लिए शूटिंग की.
'गेम चेंजर' एक राजनीतिक एक्शन थ्रिलर है जिसमें कथित तौर पर राम चरण दोहरी भूमिका में नज़र आएंगे. फिल्म में अंजलि, एसजे सूर्या, जयराम, नवीन चंद्रा, नासर, श्रीकांत, सुनील और समुथिरकानी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म के इस साल के आखिर में या अगले साल की शुरुआत में रिलीज होने की संभावना है.
ये भी देखें : Parineeti Chopra पहुंचीं डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर, फैंस लगा रहे शादी का जोड़ा डिजाइन कराने का कयास