'आदिपुरुष' (Adipurush) को रिलीज से पहले ही हर तरफ से विरोध झेलना पड़ रहा है. अब हाल में ही 'रामायण' (Ramayana) के निर्माता रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के बेटे प्रेम सागर (Prem Sagar) और 'रामायण' के राम एक्टर अरुण गोविल (Arun Govil) ने भी इसका विरोध किया है.
प्रेम सागर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यु में कहा, 'आप किसी को कुछ बनाने से कैसे रोक सकते हैं? मेरे हिसाब से वो बनाने वाले की मर्ज़ी है. कहते हैं, समय के साथ धर्म बदलता है. ये उनका (ओम राउत) धर्म है. उन्होंने वो किया, जो उन्हें ठीक लगा. मैं ये नहीं कह रहा हूं कि वो सही या गलत है. मैं बस ये कह रहा हूं कि ये बनाने वाले की चॉइस है. बाकी सबकुछ जनता के हाथ में है कि वो इस चीज़ पर कैसे रिएक्ट करती है.'
आगे प्रेम सागर ने कहा कि 'उन्होंने (ओम राउत) अपनी फिल्म को रामायण नहीं बुलाया है. ये उस व्यक्ति की पसंद है कि वो क्या करना चाहता और क्या नहीं. अगर मुझे ऐसा कोई प्रोजेक्ट करने को मिला होता, तो मैं नहीं करता. क्योंकि मेरी परवरिश वैसी नहीं रही, न ही वो मेरा कल्चर है.'
वहीं 'रामायण' के राम एक्टर अरुण गोविल ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने कहा, ' रामायण और महाभारत जैसे जितने भी पौराणिक ग्रंथ और शास्त्र हैं, ये हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर हैं. इसके साथ किसी तरह का खिलवाड़ या छेड़छाड़ भी ठीक नहीं है.'
आगे उन्होंने कहा, 'हमें शास्त्रों से संस्कार मिले हैं, जीने का आधार मिलता है. ये धरोहर ही हमें जीने की कला सिखाती हैं. हमारी संस्कृति विश्व की सबसे प्राचीन संस्कृति है.'
'रामायण' में माता सीता का रोल निभा चुकीं एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया और लक्ष्मण का रोल निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी ने भी फिल्म का विरोध किया है.
'आदिपुरुष' को ओम राउत ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में प्रभास के साथ सैफ अली खान और कृति सैनन लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म 12 जनवरी 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.