'हीरो नंबर 1' और 'बड़े मियां छोटे मियां' जैसी हिट फिल्मों के प्रोड्यूसर वाशु भगनानी के गोविंदा पर दिए गए एक बयान के बाद अब गोविंदा के मैनेजर का रिएक्शन सामने आया है.
गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि मुझे ऐसी कोई घटना याद नहीं है. गोविंदा की फिल्मों की शूटिंग को लेकर शेड्यूल के हिसाब तालमेल बिठाने की जिम्मेदारी मेरी थी. अगर वे सेट पर दो या तीन घंटे की देरी से आए होंगे तो वह स्वास्थ्य या उड़ान में देरी के कारण ऐसा हुआ होगा.
शशि ने आगे कहा कि गोविंदा के काम खत्म करने की तारीफ वाली बात पर हम उनका सम्मान करते हैं. हमने उनके साथ बहुत काम किया है. इतने सालों बाद इन बातों का कोई मतलब नहीं है. अगर उन्हें कोई परेशानी है तो हम साथ में बैठकर समाधान निकालने को तैयार हैं.
बता दें कि निर्माता वाशु भगनानी, जिन्होंने हीरो नंबर 1 (1997) और मूल बड़े मियां छोटे मियां (1998) जैसी हिट फिल्मों में गोविंदा के साथ काम किया था.
अब वाशु भगनानी के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म 'बड़े मियां और छोटे मियां' जल्द ही रिलीज होने वाली है. अब हाल ही में समीक्षक रौनक कोटचा (Reviewron Ronak Kotecha) के साथ एक इंटरव्यू में वाशु ने हीरो नंबर 1 की शूटिंग को याद किया, जिसको डेविड धवन डायरेक्ट कर रहे थे.
वाशु ने कहा कि मेरा उनके साथ हमेशा से अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड रहा है। कभी-कभी वह दो घंटे की तो पहले भी सेट पर पहुंच जाते थे, लेकिन वह हमेशा काम वक्त पर खत्म करते थे. स्विट्जरलैंड में 'हीरो नंबर 1' की शूटिंग के दौरान गोविंदा तीन दिन तक सेट पर नहीं पहुंचे, जिसके चलते 75 लोगों की पूरी यूनिट स्विट्जरलैंड में तीन दिनों तक बेकार में बैठी रही. हालांकि, जब वे वहां पहुंचे तो उन्होंने ज्यादातर काम एक ही दिन में पूरा कर लिया था. जो तारीफ के लायक है'.
ये भी देखें: बॉलीवुड एक्टर Rohit Bose Roy ने नेपोटिज्म पर रखी अपनी राय, कहा - नेपोटिज्म में कुछ गलत नहीं है