एक्टर कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म 'चंदू चैंपियन' की हाल में ही स्पेशल स्क्रिनिंग रखी गई. जिसमें फिल्म के असली हिरो मुरलीकांत पेटकर खुद शामिल हुए. ये फिल्म मुरलीकांत की जीवनी पर आधारित है, जो भारत के पहले पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता हैं.
स्क्रिनिंग में जब फिल्म खत्म हुई तो मुरलीकांत काफी इमोशनल दिखे. उनके आंखों में आंसू साफ तौर पर देखा जा सकता है. फिल्म देख उन्हें उनके स्ट्रगल के दिन याद आ गए, जिसे देख वो काफी भावुक हो गए और रोते हुए कार्तिक और फिल्म के डारयेक्टर कबीर खान को गले लगा लिया.
इस खास पर का वीडियो कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'रियल हीरो मुरलीकांत पेटकर सर के साथ चंदू चैंपियन की फर्स्ट स्क्रीनिंग, एक ऐसे शख्स जिन्होंने लाख मुसीबतों के बाद भी सरेंडर करने से इनकार कर दिया, फिल्म के रिलीज होने में दो बचे हैं'.
'चंदू चैंपियन' एक बायोग्राफिकल ड्रामा है, जिसमें कार्तिक मुरलीकांत पेटकर की भूमिका में हैं, जो भारत के पहले पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता हैं. कहा जाता है कि यह फिल्म भारतीय सेना में सेवा के दौरान पेटकर को लगी गंभीर चोटों में से एक और उसके बाद उनकी जीत को दर्शाती है. कार्तिक के साथ फिल्म में भुवन अरोड़ा, पलक लालवानी और एडोनिस कपसालिस भी लीड रोल में हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक को आखिरी बार कियारा आडवाणी के साथ 'सत्यप्रेम की कथा' में देखा गया था. 'चंदू चैंपियन' के अलावा, कार्तिक के पास त्रिपती डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित नेने के साथ 'भूल भुलैया 3' और 'आशिकी 3' पाइपलाइन में हैं.
ये भी देखिए: Kangana Ranaut: चुनाव जीतने के बाद क्वीन पहुंची कोयंबटूर, एक्ट्रेस ने सद्गुरु का लिया आशीर्वाद