रिबेल स्टार प्रभास इन दिनों 'कल्कि 2898 एडी' को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बीच एक्टर ने कुछ ऐसा किया जिससे एक्टर खबरों में बने हुए हैं. दरअसल, प्रभास ने तेलुगु फिल्म डायरेक्टर्स एसोसिएशन को 35 लाख रुपये दान में दिया है. एसोसिएशन के सदस्य ने वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी और एक्टर का धन्यवाद भी किया है.
एसोसिएशन सदस्यों ने डायरेक्टर्स डे समारोह के बारे में भी घोषणा की, जो प्रभास के दान के बाद आयोजित किया जाएगा. तेलुगु फिल्म डायरेक्टर्स एसोसिएशन (TFDA) 4 मई को निर्देशक दिवस समारोह आयोजित करेगा. यह दिवंगत टॉलीवुड फिल्म मेकर दसारी नारायण राव को श्रद्धांजलि होगी, जिनकी जयंती उसी तारीख को है.
बता दें कि, दसारी नारायण एक फिल्म निर्देशक, निर्माता, पटकथा लेखक, अभिनेता, गीतकार और राजनीतिज्ञ थे. उन्होंने हिंदी सिनेमा के अलावा मुख्य रूप से तेलुगु फिल्मों में काम किया. उनके काम में सामाजिक अन्याय, भ्रष्टाचार और लैंगिक भेदभाव पर जोर दिया गया. दसारी नारायण ने 150 तेलुगु फिल्मों का निर्देशन किया और दुनिया भर में सबसे अधिक फिल्मों का निर्देशन करने का लिम्का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्हें दो बार नेनल अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है.
बात प्रभास के वर्क फ्रंट की करें तो प्रभास जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में नजर आने वाले हैं, जिसे नाग अश्विन ने निर्देशित किया है. फिल्म में दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, दिशा पटानी और कमल हासन भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा उन्होंने 'फंतासी नाटक कनप्पा' में एक कैमियो भी किया है, जहां उन्होंने भगवान शिव की भूमिका निभाई है. फिलहाल एक्टर 'द राजा साब' की शूटिंग कर रहे हैं.
ये भी देखिए: Arti Singh Wedding: हल्दी सेरेमनी में होने वाले दूल्हे के साथ ढोल पर जमकर थरकीं आरती सिंह, देखिए वीडियो