विजक्राफ्ट इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सह-संस्थापक आंद्रे टिमिन्स के बेटे, लेस्ली टिमिन्स (Leslie Timmins) की शादी की रिसेप्शन पार्टी में कई हस्तियों ने शिरकत की. इस पार्टी में रेखा (Rekha ) ने एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) के पैर छूकर उन्होंने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया.
रेखा ने शत्रुघ्न की फैमिली और अनुपम खेर के साथ पोज भी दिए. इनके अलावा इस पार्टी कई खास मेहमान नजर आए, ऋतिक रोशन अपने पिता राकेश रोशन के साथ दिखें वहीं, बॉबी देओल , जेनेलिया और रितेश, शाहिद कपूर , नील नितिन मुकेश , चंकी पांडे , विवेक ओबरॉय, जैकलिन, बोनी कपूर, आयुष्मान खुराना और करण जौहर और आदित्य ठाकरे समेत कई सितारे नजर आए.
बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा और रेखा के बीच राकेश रोशन की फिल्म 'खून भरी मांग' के दौरान अनबन हो गई थी। और उन्होंने 20 साल तक एक दूसरे से बात नहीं की. उसी के बारे में बात करते हुए, 'जूम' के साथ एक इंटरव्यू में, शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया था कि उनकी राय अलग-अलग थी.
उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि जब उनका कोल्ड वॉर चल रहा था, तब उन्होंने रेखा के बारे में कुछ भद्दे कमेंट किए थे. साथ ही ये भी बताया था कि कैसे रेखा के साथ उनके झगड़े के कारण उनकी पत्नी का रेखा के साथ उनकी दोस्ती में प्रॉबलम्स आ गई थीं.
ये भी देखें: F.R.I.E.N.D.S. स्टार Matthew Perry का लॉस एंजिल्स में हुआ निधन, 54 साल के एक्टर की जानिए कैसे हुई मौत?