फिल्मफेयर अवार्ड्स में गुरुवार की रात को अदाकारा रेखा (Rekha) और कबीर बेदी (Kabir Bedi) एक साथ नजर आएं. इस अवसर पर कबीर और रेखा ने एक साथ तस्वीरें क्लिक कराई. इस जोड़ी को देखकर अब फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. लोग इसे राकेश रोशन निर्देशित फिल्म 'खून भरी मांग' (Khoon Bhari Maang) का गजब का रीयूनियन बता रहे हैं. कबीर ने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है.
शेयर किए गए तस्वीर में रेखा गोल्डन कलर की साड़ी में और कबीर बेदी शेरवानी में नजर आ रहे हैं. अवार्ड्स नाइट से रेखा के साथ एक तस्वीर शेयर कर कबीर ने कैप्शन में लिखा, 'पिछली रात 68वें फिल्मफेयर अवार्ड्स में दिग्गज रेखा और खून भरी मांग में मेरी को- एक्टर से मुलाकात हुई.'
बता दें कि 1988 में रिलीज हुई 'खून भरी मांग' ऑस्ट्रेलियाई मिनी सीरीज 'रिटर्न टू ईडन' (1983) की रीमेक है. फिल्म अपनी कहानी, गाने और मगरमच्छ वाले सीन के कारण यह सुपरहिट हुई.
ये भी देखिए: पंखे से लटका मिला फैशन डिजाइनर Muskan Narang का शव, खुदकुशी से पहले वायरल किया अपना ये वीडियो