फिल्मों में इंटिमेट सीन फिल्माना कोई नई बात नहीं है. कई सालों से ऐसे सीन फिल्म की स्क्रिप्ट के हिसाब से फिल्माए जाते रहे हैं. लेकिन कभी-कभी कुछ एक्ट्रेस किसिंग सीन से सहज नहीं हो पाती और इसे हटाने की डिमांड रखती है. हालांकि बावजूद इसके कई एक्ट्रेस को न चाहते हुए भी उन्हें सीन शूट करने पड़ते हैं. आइए शुरुआत करते हैं इस एक्ट्रेस से जो किसिंग सीन को लेकर हो गई थी असहज.
रेखा
दिग्गज स्टार रेखा ने महज 15 साल की उम्र में बंगाली एक्टर विश्वजीत मुखर्जी के साथ किसिंग सीन किया था. इस घटना का जिक्र रेखा ने अपनी किताब में भी किया है. उन्होंने बताया था कि डायरेक्टर ने उस किसिंग सीन के बारे में एक्ट्रेस को नहीं बताया था. एक्ट्रेस को इस बात का पता तब चला जब शॉट शूट होना था. वह कुछ कह तो नहीं पाईं लेकिन किसिंग सीन 5 मिनट तक फिल्माया गया था, इस दौरान रेखा काफी डर गईं और बाद में फूट-फूटकर रोने लगीं.
माधुरी
साल 1988 में आई फिल्म 'दयावान' में माधुरी और विनोद खन्ना के बीच कई इंटीमेट सीन फिल्माए गए थे. इस फिल्म में विनोद और माधुरी का जबरदस्त किसिंग सीन था लेकिन माधुरी उन दिनों इंडस्ट्री में नई थी और उन्होंने इस सीन को करने से मना कर दिया. लेकिन फिल्म डायरेक्टर से उनकी एक न सुनी और कहा कि यह स्क्रिप्ट की डिमांड है.
करिश्मा कपूर
साल 1996 में रिलीज हुई 'राजा हिंदुस्तानी' में आमिर खान और करिश्मा कपूर नजर आए थें. इस फिल्म में आमिर और करिश्मा का बारिश में किसिंग सीन है. 90 के दशक में यह किसिंग सीन खूब चर्चा में भी रहा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, करिश्मा ने कहा था कि स्क्रिप्ट के मुताबिक, एक छोटा सा किस सीन शूट किया जाना था जिसके लिए उन्होंने किसी तरह खुद को तैयार किया। लेकिन बाद में वो सीन काफी लंबा हो गया जिसका उन्हें काफी बुरा लगा था.
दीपिका पादुकोण
साल 2024 यानी इसी साल जनवरी में रिलीज हुई फिल्म 'फाइटर' एक देशभक्ति फिल्म है. इसमें ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण का किसिंग सीन दिखाया गया था जो विवादों में आ गया था. वायुसेना की वर्दी में फिल्माए गए इस सीन पर विवाद हो गया था.
ये भी देखें - Lahore 1947- एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर दिखाई देगी Sunny Deol और Preity Zinta की जोड़ी?