10 अप्रैल को दो बड़ी फिल्में अजय देवगन की 'मैदान' और अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की 'बड़े मियां छोटे मियां' सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब गोनों फिल्मों के रिलीज में चेंजेज की गई है. एक जहां 'बड़े मियां छोटे मियां' की रिलीज डेट पोस्टपोन कर 11 अप्रेल कर दी गई है. वहीं 'मैदान' के शोज 10 अप्रेल के सुबह नहीं दिखाए जाएंगे. इसका पहले शो शाम 6 बजे से शुरु होने वाला है. दरअसल, ईद 11 अप्रेल को होने जा रहा है, जिस वजह से दोनों ही फिल्मों को बड़े पैमाने पर ईद के दिन ही रिलीज की जाएगी.
बता दें कि 'बड़े मियां छोटे मियां' का रन टाइम भी कम कर दिया गया है. पहले ये फिल्म 2 घंटे 36 मिनट की होने वाली थी, लेकिन अब रन टाइम में 7-8 मिनट कम किए जा रहे हैं. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म की अब तक एडवांस बुकिंग में 9 हजार टिकट बुक हो चुकी हैं, जिससे 30 लाख रुपए के कलेक्शन का अनुमान है. फिल्म को को 350 करोड़ रुपए के बड़े बजट में तैयार किया गया है. इस फिल्म में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, पृथ्वीराज सुकुमारन, मानुषी छिल्लर, अलाया फर्नीचरवाला और सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में है.
बात 'मैदान' की करें तो मेकर्स ने बुधवार के दिन के सभी शो कैंसिल कर दिए हैं, क्योंकि वर्किंग डे होने के कारण बिजनेस को ज्यादा फायदा नहीं मिलेगा. ऐसे में सिर्फ शाम के शोज रखे गए हैं. इसके बाद ईद के दिन छुट्टी की वजह से फिल्म को फिर से नॉर्मल टाइमिंग पर रिलीज की जाएगी, जिसका निर्देशन डायरेक्टर अमित रवीन्द्रनाथ शर्मा ने किया है.
ये भी देखिए: 'Ramayana' के लिए Ranbir Kapoor ले रहे हैं गहरी ट्रेनिंग, राहा संग गांव से एक्टर का वीडियो हुआ वायरल