एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) के फैंस को इसके 'सिंघम' के पार्ट 3 'सिंघम अगेन' (Singham Again) का बेसब्री से इंतजार था, इसी बीच एक अपडेट सामने आई है. इसकी रिलीज डेट सामने आ चुकी है, जिसका खुलासा फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने किया है.
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी अपकमिंग फिल्म 'सिंघम अगेन' के बारे में तरण आदर्श ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट बताया कि इस फिल्म में लीड रोल में अजय के साथ दीपिका पादुकोण नजर आएंगी. वहीं इस बार भी 'सिंघम अगेन' इसी डेट 15 अगस्त 2024 को रिलीज होने वाली है. फिल्म की शूटिंग इसी साल अगस्त में शुरु हो जाएगी.
बता दें कि 'सिंघम रिटर्न्स' 15 अगस्त 2014 को रिलीज हुई थी, जिसको लोगों ने खूब प्यार दिया था. वहीं साल 2011 में आई फिल्म 'सिंघम' दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आई थी.
तरण आदर्श ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा अजय देवगन-रोहित शेट्टी फिल्म 'सिंघम अगेन' के साथ 2024 में स्वतंत्रता दिवस पर लौट रहे हैं. 'सिंघम' का तीसरा भाग रिलीज होने वाला है.15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस पर. फिल्म के निर्माण की शूटिंग इसी साल अगस्त में शुरू हो जाएगी.
ये भी देखें: Salman Khan on Eid: गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी से Salman Khan ने अपने फैंस का किया दीदार