अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'पृथ्वीराज' (Prithviraj) की रिलीज डेट फिर से बदल गई है. 'पृथ्वीराज', जो पहले 10 जून को रिलीजहोने वाली थी, अब इसके बजाय 3 जून को रिलीज होगी. अक्षय कुमार ने अपने फैंस के साथ इस खबर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा 'ग्रैंड गाथा जल्द ही 3 जून को हिंदी, तमिल और तेलुगु में बड़े पर्दे पर आ रही है.'
बता दें इस ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म से पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. फिल्म में संजय दत्त और सोनू सूद भी हैं.
'पृथ्वीराज' सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन और वीरता पर आधारित है. फिल्म में अक्षय कुमार महान योद्धा 'पृथ्वीराज' की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि मानुषी पृथ्वीराज की प्रेमिका राजकुमारी संयोगिता की भूमिका निभाती हैं.
ये भी देखें - Shraddha Kapoor Birthday: शानदार एक्ट्रेस के अलावा बेहतरीन सिंगर भी हैं श्रद्धा, जानें ये खास बातें
फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है, जिन्हें टेलीविजन महाकाव्य "चाणक्य" (1991) और विभाजन फीचर फिल्म "पिंजर" (2003) में निर्देशन और अभिनय के लिए जाना जाता है. पृथ्वीराज को यशराज फिल्म्स ने प्रोडूस किया है.