इस साल जून और जुलाई में बड़ा धमाल होने वाला है. गंभीर मुद्दों पर बन रही दो फिल्मों को लेकर अपडेट सामने आया है. बात करें अगर फिल्म जेएनयू की तो फिल्म जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी की रिलीज डेट सामने आ गई है.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट के जरिए बताया कि फिल्म का पोस्टर मेकर्स ने शेयर कर रिलीज डेट बता दी है. रवि किशन और उर्वशी रौतेला स्टारर फिल्म जेएनयू 21 जून को रिलीज हो रही है.
इस फिल्म में सिद्धार्थ बोडके, पीयूष मिश्रा, विजय राज और रश्मि देसाई भी नजर आएंगी. इस फिल्म को डायरेक्ट विनय शर्मा कर रहे हैं और प्रोड्यूस प्रतिमा दत्ता कर रही हैं.
वहीं फिल्म गोधरा की बात करें तो रणवीर शौरी, मनोज जोशी और हितु कनोडिया की फिल्म 'गोधरा' सिनेमाघरों में 12 जुलाई को रिलीज होगी. तरण आदर्श ने बताया है कि बीजे पुरोहित द्वारा प्रोड्यूस्ड और एमके शिवाक्ष द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म के टीजर में बॉलीवुड एक्टर शरद केलकर ने अपनी आवाज दी है.
ये भी देखें: Junaid Khan की फिल्म 'महाराज' घिरी विवादों में, साधुओं को नेगेटिव रोल में दिखाने से नाराज संगठन