Kantara 2 First Look Release Date: ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'कंतारा' (Kantara) ने 2022 में बड़े पर्दे पर धूम मचा दी थी, अब मेकर्स ने इस फिल्म के सीक्वल की एक झलक दिखा दी है और बताया है कि 'कंतारा 2' का फर्स्ट लुक 27 नवंबर को सामने आएगा.
सोशल मीडिया पर फिल्म का फर्स्ट लुक की झलक दिखाते हुए मेकर्स ने बड़ी घोषणा की है. होम्बले फिल्म्स के एक्स अकाउंट ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'अतीत की पवित्र गूंज में कदम रखें, जहां दिव्यता हर फ्रेम के माध्यम से बुनती है. अदृश्य की एक झलक के लिए मंत्रमुग्ध रहें!'.
पोस्टर में एक ज्वलंत पृष्ठभूमि है, जो जंगल जैसा दिखता है, जिसमें आग की लपटें हैं. कैप्शन में लिखा है, 'यह सिर्फ प्रकाश नहीं है, यह एक दर्शन है.' यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, बंगाली और अंग्रेजी में रिलीज होने वाली है
ये भी देखें: Randeep Hooda ने शेयर किया शादी का कार्ड, तारीख के अलावा जानिए वेन्यू और बाकी डिटेल्स