एक्टर वरुण तेज (Varun Tej Konidela) और मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) की फिल्म 'ऑपरेशन वेलेंटाइन' (Operation Valentine) सिनेमाघरों में 8 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी. अब निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाते हुए ऑफिशियल बयान जारी कर दिया है.
साउथ सिनेमा के फेमस एक्टर वरुण तेज और पूर्व मिस वर्ल्ड रही मानुषी छिल्लर की फिल्म ऑपरेशन वेलेंटाइन से दिसंबर में ही देशभक्ति का तड़का लगाने वाली थी, लेकिन अब मेकर्स ने दिसंबर की रिलीज डेट को टालते हुए कहा कि नई रिलीज डेट की जल्द ही घोषणा की जाएगी.
बताया जा रहा है कि वरुण तेज और मानुषी छिल्लर स्टारर यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित होगी, जिसकी कहानी भारतीय वायु सेना की पृष्ठभूमि पर केंद्रित होगी. वरुण इस फिल्म में भारतीय वायु सेना के पायलट के रूप में दिखाई देंगे. इसके साथ ही मानुषी छिल्लर भी एक रडार ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगी.
इस फिल्म को सोनी पिक्चर्स इंटरटेनमेंट प्रोडक्शंस संदीप मुड्डा की रेनेसां पिक्चर्स द्वारा निर्मित है और यह गॉड ब्लेस एंटरटेनमेंट और नंदकुमार अब्बिनेनी द्वारा सह-निर्मित है.
ये भी देखें: 'The Archies' फिल्म के रिलीज होते ही लोगों का आया रिएक्शन, देखिए ये Twitter रिव्यू