साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और श्रुति हसन (Shruti Hassan) स्टारर फिल्म 'सालार पार्ट 1: सीजफायर' (Salaar Part 1: Ceasefire) इस साल 28 सितंबर में रिलीज होने वाली थी. लेकिन फिल्म की रिलीज डेट को मेकर्स ने पोस्टपोन कर दिया है. फिल्म के पोस्टपोन होने की घोषणा प्रोडक्शन कंपनी होमेबल फिल्म्स ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से किया है.
प्रोडक्शन हाउस ने घोषणा करते हुए नोट में लिखा- 'हम 'सालार' के लिए आपके अटूट समर्थन की गहराई से सराहना करते हैं. हमें अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण 28 सितंबर की रिलीज में देरी करनी पड़ रही है.. निर्णय सावधानी से लिया गया है, क्योंकि हम एक असाधारण सिनेमाई अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमारी टीम उच्चतम मानकों को पूरा करने के लिए अथक प्रयास कर रही है.' हालांकि, मेकर्स ने अभी तक नई रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है.
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, पता चला है कि 300 से अधिक वीएफएक्स शॉट्स की डिलीवरी न होने की वजह से फिल्म को स्थगित करने का मुख्य कारण बताया गया है
'सालार' में प्रभास के साथ श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन, टीनू आनंद और जगपति बाबू भी मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं. यह फिल्म मलयालम स्टार पृथ्वीराज की पहली तेलुगु फिल्म है, जो फिल्म में एक खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं. 'सालार' के बाद प्रभास एक और बड़े बजट की फिल्म प्रोजेक्ट के के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे, जिसमें को- एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण होंगी.
ये भी देखिए: Nana Patekar ने 'Welcome to the Jungle' का हिस्सा नहीं होने पर कह दी ये बात, खोल दिए राज