साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की अपकमिंग फिल्म 'लाल सलाम' (Lal Salaam) इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. एक्टर की ये फिल्म पहले पोंगल के मौके पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब मेकर्स ने फिल्म के नए रिलीज डेट का ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दिया है. रजनीकांत की ये फिल्म अब 9 फरवरी को पूरी दुनिया के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन ऐश्वर्या रजनीकांत कर रही हैं, जो 7 साल बाद निर्देशन के क्षेत्र में वापसी कर रही हैं.
लाइका प्रोडक्शंस ने रिलीज डेट किया अनाउंस
फिल्म के निर्माता लाइका प्रोडक्शंस ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लाल सलाम का एक पोस्टर शेयर किया और फिल्म की रिलीज की तारीख का भी खुलासा किया. पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, 'नम्मा थेर थिरुविज़ा'कु अलप्परा केलप्पा नेरम वंधाचू!लाल सलाम 9 फरवरी 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी!' इस फिल्म को लेकर दर्शकों में क्रेज बना हुआ है.
बर्थडे पर दिखी थी रजनीकांत की फिल्म से झलक
'लाल सलाम' के रूप में रजनीकांत के किरदार की झलक 12 दिसंबर को उनके 73वें जन्मदिन पर जारी की गई थी. वह फिल्म में एक विस्तारित कैमियो भूमिका निभाते हैं, जहां उनके किरदार का नाम मोइदीन भाई है. टीजर में रजनीकांत धमाकेदार एंट्री करते हैं, गुंडों को पीटते हैं और आगे बढ़ते हैं. क्लिप में एआर रहमान का गाया गया ट्रैक 'जलाली जलाल' भी दिखाया गया है.
7 साल बाद निर्देशन में वापसी कर रही हैं ऐश्वर्या रजनीकांत
आपको बता दें कि 'लाल सलाम' में विष्णु विशाल और विक्रांत मुख्य भूमिकाओं में हैं, वहीं रजनीकांत का फिल्म में केमियो रोल देखने को मिलेगा. ये एक तमिल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है. इसके अलावा रजनीकांत जल्द लोकेश कनगराज की फिल्म में नजर आने वाले हैं. रजनीकांत को हाल ही में अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में आमंत्रित किया गया था. यह 22 जनवरी को होगा. 'लाल सलाम' की डायरेक्ट ऐश्वर्या रजनीकांत इस मूवी से पूरे 9 साल बाद वापसी कर रही हैं. बता दें ऐश्वर्या रजनीकांत तमिल फिल्मों '3' और 'वै राजा वै' के निर्देशन के लिए मशहूर हैं.
ये भी देखिए: Pankaj Tripathi ने इस वजह से बदला था अपना सरनेम, कहा - मुझे पुजारी नहीं बनना था.