सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मच अवेटेड फिल्म 'जवान' (Jawan) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब फैंस इस फिल्म के लिए और भी इंतजार करना पड़ेगा. दरअसल, रिपोर्ट के मुताबिक खबर आ रही है कि फिल्म के रिलीज डेट को बढ़ा दिया गया है. फिल्म अब 29 जून को रिलीज नहीम होने वाली है.
बता दें कि मेकर्स अब फिल्म को जून में नहीं, बल्कि दो महीने बाद 11 अगस्त या फिर 25 अगस्त को रिलीज करने पर विचार कर रहे हैं. 'इंडिया टुडे' की रिपोर्ट में कहा गया है कि अब ये फिल्म अगस्त 2023 में रिलीज होगी. सूत्रों ने बताया है कि ये फैसला इसलिए लिया गया है, क्योंकि एक स्पेशल सीक्वेंस को पोस्ट प्रोडक्शन में और ज्यादा समय की जरूरत है.
'जवान' एक एक्शन-थ्रिलर मूवी है, जिसे एटली ने लिखा और डायरेक्ट किया है. कहा जा रहा है कि इसमें शाहरुख खान डबल रोल में हैं. विजय सेतुपति विलेन का किरदार निभाएंगे. फिल्म में शाहरुख के अलावा नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर, योगी बाबू सहित कई स्टार्स नजर आएंगे.
ये भी देखिए: Ranbir Kapoor ने किया खुलासा- बचपन में थी हकलाने की आदत, एक्टर 'Shamshera' की असफलता पर भी बोले