सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल 'बॉर्डर 2' को लेकर एक बड़ा अपडेच सामने आया है. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म को अनुराग सिंह डायरेक्ट करेंगे. इसके साथ ही रिपोर्ट में फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा हुआ है.
ये फिल्म 2026 में रिपब्लिक डे के मौके पर रिलीज होने वाली है, यानी 'बॉर्डर 2' को 23 जनवरी 2026 को रिलीज की जानी है. इंडियन आर्म्ड फोर्सेज पर बेस्ड फिल्म होने की वजह मेकर्स इसे रिपब्लिक डे पर ही रिलीज करने का मन बना रहे हैं.
आपको बता दें कि, सनी देओल इस फिल्म में अपने उसी पुराने मेजर कुलदीप सिंह के किरदार में दिखेंगे औरखास बात ये है कि फिल्म में आयुष्मान खुराना भी नजर आने वाले हैं. हालांकि, फिल्म को लेकर अन्य कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आई है.
इसके स्टारकास्ट को लेकर भी कोई खुलासा नहीं हुआ है. हले पार्ट में सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, जैसे सितारे नजर आए थे. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 39.46 करोड़ की कमाई की थी.
सनी देओल ने मीडिया से बात करते हुए एक इंटरव्यू में कहा था कि, वो लोग 2015 में ही 'बॉर्डर' का सीक्वल बनाना चाहते थे. मगर उस वक्त सनी की फिल्में नहीं चल रही थीं. इसलिए प्रोड्यूसरों ने घबराहट से तब वो फिल्म नहीं बनाई. मगर अब सब लोग 'बॉर्डर 2' बनाना चाहते हैं. 'बॉर्डर 2' को बड़ा बनाने में मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ने चाहते. यही वजह है कि अभी कुछ भी आधिकारिक तौर पर अनाउंस नहीं किया गया है.
बता दें कि, जेपी दत्ता और और टी-सीरीज़ वाले भूषण कुमार ने सनी की क्लासिक फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल बनाने का फैसला लिया. अपनी रिलीज़ के वक्त 'बॉर्डर' सुपरहिट थी.
ये भी देखिए: Singham Again: Arjun Kapoor ने सेट से शेयर की शर्टलेस BTS तस्वीर, विलेन के किरदार में दिखी झलक