(Ajay Devgn), रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet singh) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) स्टारर फिल्म 'थैंक गॉड' (Thank God) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने बुधवार को फिल्म की रिलीज के खिलाफ एक याचिका की तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया. जो 25 अक्टूबर 2022 को रिलीज हो रही है. अदालत अब इस मामले की सुनवाई 21 नवंबर को करेगी.
पिछले महीने फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद श्री चित्रगुप्त वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गयी थी, जिसमें फिल्म थैंक गॉड का ट्रेलर और पोस्टर यूट्यूब और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से हटाने की मांग करते हुए इसकी रिलीज रोकने की अपील की गयी थी.
'Laal Singh Chaddha' की वजह से क्या Aamir और डायरेक्टर के बीच आई दरार? Advait ने तोड़ी चुप्पी
लाइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक, याचिका में मेकर्स पर आरोप लगाया गया है कि थैंक गॉड में भगवान चित्रगुप्त के चरित्र को आपत्तिजनक छवि में दिखाया गया है, जो अपमान जनक है और धार्मिक भावनाएं आहत करने वाला है.
याचिकाकर्ता के मुताबिक, फिल्म भगवान चित्रगुप्त के खिलाफ गलत, अपमानजनक संदेश फैला रही है.
याचिकाकर्ता ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड, फिल्म के निर्देशक इंदर कुमार, इसके निर्माता भूषण कुमार और एक्टर अजय देवगन को कथित तौर पर पक्षकार बनाया है.
ये भी देखें: Student of the Year turns 10: करण जौहर ने आलिया सिद्धार्थ और वरुण को बताया परिवार, कहा- 'I love You'