एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) हाल में ही एक नए वीडियो अपने सिंगिंग टैलेंट को दिखाया है. उन्होंने अपने गाने के वीडियो को इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की है, जिसमें वो पाकिस्तानी सिंगर आबिदा परवीन का 'तू झूम' गाना गाती नजर आ रही हैं और बैकग्राउंड में गाने का म्यूजिक चल रहा है. फैंस उनके इस टैलेंट की खूब तारीफ कर रहे हैं और परिणीति की सिंगिंग पर खूब प्यार बरसाया.
इंस्टाग्राम रील्स पर ब्लैक-एंड-व्हाइट वीडियो शेयर करते हुए परिणीति ने अपने कैप्शन में लिखा, 'कभी-कभी सबसे अच्छे क्षण अचानक होते हैं. एक डबिंग स्टूडियो में गई और मेरे सबसे पसंदीदा गानों में से एक गाने से खुद को रोक नहीं पाई.'
परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सासंद राघव चड्ढा ने 13 मई को सगाई की थी. यह सेरेमनी नई दिल्ली के कपूरथला हाउस में उनके परिवारों और करीबी दोस्तों के रहते हुआ. वह हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म की डबिंग के लिए मुंबई गई थीं.
राघव और परिणीति राजस्थान में स्पॉट किया गया था. कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों अपनी शादी के लिए जगह देखने गए थे.
ये भी देखिए: Salman Khan के जीजा Aayush Sharma ने ट्रोलर को दिया करारा जवाब, बोले- कहां है हमारा रोल्स-रॉयस