देशभर में 73वां गणतंत्र दिवस (73rd Republic Day) जोश-खरोश के साथ मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर बॉलीवुड के तमाम (Bollywood Celebs) सेलेब्स भी सोशल मीडिया के जरिए फैंस को गणतंत्र दिवस पर बधाई दे रहे हैं. मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने दो फोटो पोस्ट करते हुए फैंस को बधाई दी. एक फोटो में वो तिरंगे में रंगी हुआ दाढ़ी के साथ नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी फोटो में बिग बी अपने बंगले प्रतीक्षा के आगे खड़े दिखाई दे रहे हैं. इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में बिग बी के सामने फैंस का हुजूम लगा नजर आ रहा है.
ये भी देखें : Bigg Boss-15 :शो के ग्रैंड फिनाले में Shehnaaz Gill देंगी Sidharth Shukla को ट्रिब्यूट, सामने आया प्रोमो
एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो पर शेयर किया, जिसमें गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाली परेड का सीन है, जिसमें जवान करतब दिखाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा हैप्पी रिपल्बिक डे.
कंगना रनौत (kangana ranaut) ने भी 3 मिनट का एक वीडियो अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया. जिसमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस परेड का निरीक्षण करते दिख रहे हैं. इसके अलावा कंगना ने एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर कर फैंस को गणतंत्र दिवस की बधाई दी.
एक्टर मनोज बाजपेयी ने भी ट्विटर पर एक पोस्ट कर देश की जनता को 73वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने तिरंगा पोस्ट कर लिखा- हैप्पी रिपब्लिक डे.
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू ने भी अपने फैंस को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा- ‘स्वतंत्रता के 75 साल, देश के महान शहीदों ने इसके लिए त्याग-बलिदान किया और देश के लिए लड़े. हैप्पी रिपब्लिक डे इंडिया.’